May 14, 2025
“सहिये में पैर टुटलो छों कि सम्मेलन करी रहलो छो?” — अस्पताल में बेड पर पड़े सांसद अजय मंडल से भी गोपाल मंडल ने ले लिए मजे ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन के दौरान आयोजित सरकारी कार्यक्रम में घायल हुए सांसद अजय मंडल से मिलने पहुंचे गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। मायागंज अस्पताल में भर्ती सांसद अजय मंडल से मुलाकात के दौरान गोपाल मंडल ने चुटकी लेते हुए अंगिका में कहा —“गोर, सहिये में टुटलो छों कि सम्मेलन करी रहलो छो?”(भाई, सच में पैर टूट गया है या कोई सभा कर रहे हो?) यह सुनते ही वहां मौजूद लोग ठहाका मारकर हंसने लगे। खुद सांसद अजय मंडल भी मुस्कुरा दिए और माहौल कुछ हल्का हो गया। मौके पर मौजूद राजद नेत्री बीमा भारती ने भी इस हल्के फुल्के लहजे को सहजता से लिया। […]