Tag Archives: Sali ki

साली की शादी में पति, पत्नी व बच्चे संग आया ससुराल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

पत्नी दो बच्चे की मां प्रेमी संग हो गई फरार पत्नी की बेवफाई के बियोग में जहरीला पदार्थ खाकर पति ने ससुराल में ही दे दी जान नवगछिया। पुलिस जिले में पत्नी की बेवफाई के वियोग में पति ने ससुराल में ही विषपान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मामला नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार का है। मिली जानकारी के अनुसार बांका जिला के बिजय नगर निवासी चाँदसी पोद्दार के पुत्र मुकेश पोद्दार पत्नी रेखा देवी व दो बच्चों के साथ 17 अप्रैल 2025 को राँची से साली की शादी में नारायणपुर के मधुरापुर बाजार पहुंचा। वहीं 18 अप्रैल को साली की शादी के बाद ही मायके से ही पत्नी दो बच्चे की माॅ बच्चे […]