May 25, 2025
समर कैंप बच्चों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम – प्रशासक डीपी सिंह ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया। बाल भारती विद्यालय में पांच दिवसीय समर कैंप के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस कैंप के जरिए बच्चों ने जहां विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया, वहीं अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास जैसे जीवन मूल्यों को भी सीखा। प्रशासक डीपी सिंह ने कहा, “समर कैंप बच्चों के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है। इस दौरान बच्चों ने न केवल नई-नई कलाएं सीखी, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे जीवन मूल्यों को भी आत्मसात किया। तिरंगा यात्रा में बच्चों का उत्साह और देशभक्ति का भाव देखना अत्यंत प्रेरणादायक रहा। बाल भारती परिवार का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे […]