Tag Archives: sampatti ke liye

संपत्ति के लिए भाई बना सौदागर-ए-मौत, छह लाख की सुपारी देकर कराई व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया | संपत्ति विवाद में नवगछिया के व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या की साजिश किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसके ही भाई ने रची थी। इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा नवगछिया एसपी प्ररेण कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई विपिन कुमार गुप्ता ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर अपने भाई की हत्या करवाई थी। चार मई की रात नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की दुकान पर नकाबपोश अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले की जांच में जुटी नवगछिया पुलिस ने तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच करते हुए तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है— मुकेश झा (नवगछिया थाना तेतरी), अनमोल पासवान उर्फ […]