May 10, 2025
संवाद से समस्याओं का निकलेगा समाधान ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से प्राप्त 9963 आकांक्षाएँ की गईं एप में दर्ज भागलपुर। महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की ओर से प्राप्त होने वाली आकांक्षाओं एवं समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाए जाएंगे। दरअसल महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की ओर से प्राप्त हो रही आकांक्षाओं को मोबाइल एप में दर्ज किया जा रहा है। इन आकांक्षाओं को विभागवार वर्गीकृत करते हुए निष्पादन हेतु संबंधित विभाग को अग्रसारित किया जाना है। जिससे महिलाओं की आकांक्षाओं पर काम किया जा सके। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि पिछले 22 दिनों से जिले में चल रहे संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की ओर प्राप्त होने वाली आकांक्षाओं को मोबाइल एप […]