May 18, 2025
संस्कार यादुका की टीम ने जीता अंतरराष्ट्रीय यूएवी कॉम्पिटीशन || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया। नवगछिया के संस्कार यादुका की आईआईटी कानपुर की टीम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ICUAS-2025 UAV Competition में विजेता बनकर न पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से नवगछिया में खुशी की लहर दौड़ गई है। संस्कार बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नवगछिया शाखा के उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद यादुका और सत्यभामा देवी के पौत्र तथा पवन कुमार यादुका और दिव्या यादुका के सुपुत्र हैं। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया और राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान ने इसे समाज और देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश बंसल ने इसे गर्व का क्षण करार देते हुए बधाई दी। नवगछिया शाखा के अध्यक्ष […]