May 12, 2025
संतमत सत्संग नवगछिया द्वारा सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस की 141वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगर हुआ भक्तिमय ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया। संतमत सत्संग नवगछिया द्वारा रविवार को सतगुरु महाराज महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं पावन जयंती वैशाख शुक्ल चतुर्दशी के अवसर पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रातः 5:00 बजे सत्संग परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो भवानीपुर, मकंदपुर चौक, गोसाई गांव होते हुए नवगछिया बाजार का भ्रमण कर वापस सत्संग मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सजे धजे रथ, श्रद्धालुओं की टोली, संतवाणी, भजन-कीर्तन और जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव के साथ व्यवस्थापक फुल बाबा, अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र यादव, महासचिव अजय किशोर यादव, कोषाध्यक्ष मंगल कुमार, अंकेक्षक अनिल कुमार यादव, शशिधर साह, श्याम […]