Tag Archives: Seadpur hadsa

Noimg

सैदपुर हादसा : बाबू आबे हमरा के देखतय तुरंत थे गेलौय रहे काम पर,हमरो बाल बच्चा अनाथ भेय गेले ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हो बाबू आबे हमरा के देखतय तुरंत थे गेलौय रहे काम पर।हमरो बाल बच्चा अनाथ भेय गैलयह कह कर मृतक राजीव की पत्नी अचेत हो कर गिर जाती थी।गोपालपुर के सैदपुर गांव में सेफ्टी टैंक में हुए राजमिस्त्री राजीव के मौत हो जाने से पूरा परिवार पर मातम छा गया है। एकमात्र घर का काम आने वाला राजीव शौचालय निर्माण के दौरान दम घुटने से मौत हो गई राजीव की पत्नी एवं पुत्र दोनों का रो-रोकर हाल बुरा है। राजीव का दोनों पुत्र स्कूल में पढ़ता है। पत्नी राधा देवी घरेलू महिला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि की राजीव पिछले कई वर्षों से राजमिस्त्री का काम करता था । भांजा को भी राजमिस्त्री का काम सिखा रहा था। अपने […]