November 15, 2023
श्रद्धा भक्ति और जयकारे के बीच विदा हुई मां काली , ढोल – नगाड़े व जयकारों से गूंजा पूरा शहर ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर तीन दिनों तक चली मां काली की पूजा अर्चना के बाद काली की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा पूरे भक्ति भाव से निकाली गई शोभायात्रा की अगुवाई परवत्ती की मां बुढ़िया काली प्रतिमा ने की वही साथ-साथ प्रतिमा के साथ-साथ परंपरागत हथियारों का बेहतरीन प्रदर्शन कर युवाओं की टोली ने लोगों का मन मोह लिया जिस ओर से मां काली की शोभायात्रा निकाली वाहाँ का माहौल भक्ति के सागर में डूब गया, श्रद्धा भक्ति और जयकार के बीच मां काली विदा हुई तो लगभग पूरा शहर चौक चौराहों और सड़कों पर उतर आया, शहर के विभिन्न मोहल्ले में स्थापित मां काली की प्रतिमा शाम में बेदी से उठनी शुरू हो गई, मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड […]