Tag Archives: Shobha

Noimg

शोभा ट्रेवल्स बस से पुलिस ने किया तीन किलो गांजा बरामद | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र ढाबा के पास शोभा ट्रेवल्स बस से पुलिस ने तीन किलो गांजा बरामद किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गोपालपुर थाना के गश्ती पदाधिकारी को सूचना मिली की ब्लू जिंस व उजला टी शर्ट पहने एक व्यक्ति ब्लू मटमैला रंग के पिट्ठू बैग में गांजा लेकर जा रहा है. सूचना पर एनएच-31 के गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक ढाबा के पास कटिहार से नवगछिया जा रही बस को रुकवा कर जांच की. बताये गये उस हुलिए के व्यक्ति को बस में खोजा गया, किंतु नहीं मिला. बस की तलाशी लेने पर बस के कैरियर में मटमैला व ब्लू रंग का बेग मिला. बस में बैठे यात्रियों से पूछताछ की किंतु […]