Tag Archives: Sidhe niyukt

Noimg

सीधे नियुक्त पुलिस अवसर निरीक्षकों को बनाया गया अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के निर्देशानुसार नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इस क्रम में सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों आशुतोष कुमार दो को कदवा ओपी, विनोद कुमार ढोजबज्जा थाना, मुकुंद मुारी को नदी थाना, संजय कुमार मंडल को गोपालपुर थाना, चंदन कुमार रंगरा ओपी, विकास कुमार को बिहपुर थाना का अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान बनाया गया है जबकि संदीप कुमार झा को ढोजबज्जा थाने से रंगरा ओपी, रामविनोद सिंह को कदवा ओपी से आदर्श थाना नवगछिया, चुन्नू किस्कू को नदी थाना से खरीक थाने में प्रतिनियुक्त किया गया है. DESK 04