Tag Archives: Swami aagmanand ji

Noimg

स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : स्वामी आगमानंद महाराज के सानिध्य में नवगछिया क्षेत्र में एक ही दिन में चार कार्यक्रम आयोजित हुआ. उन्होंने तेलघी काली मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मां काली की प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी ली. प्रतिमाओं के बारे में पूछा. मंदिर समिति के अधिकारियों और विधायक ई शैलेन्द्र को कई निर्देश दिए. इस अवसर पर सत्संग हुआ है. स्वामी आगमानंद ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा करें. हिंदू, हिंदी, हिंदुत्व और हिंदुस्थान के प्रति समर्पित हो जाएं. दामोदर माह कार्तिक में गणेशपुर में सुंदरकांड का पाठ और सत्संग का आयोजन किया. स्वामी आगमानंद ने कहा कि ”कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन्” और ”कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, ”जो जस करहि सो तस फल चाखा”. कहा कि कर्म करते […]