May 15, 2025
तेतरी की जीनत ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप, महिला थाना में केस दर्ज ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया ।तेतरी गांव निवासी महमूद नफाक की पुत्री जीनत ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जीनत की शादी वर्ष 2023 में कबीरपुर जैन मदिया रोड निवासी मो. इम्तियाज के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में पिता द्वारा उपहार स्वरूप काफी सामान दिया गया था। विवाह के पश्चात जीनत अपने पति के साथ ससुराल चली गई थी और वर्तमान में वह गर्भवती है। पीड़िता का आरोप है कि पति मो. इम्तियाज, ससुर अब्दुल रज्जाक, हबीबपुर निवासी जूही और अन्य आरोपित लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक […]