May 14, 2025
तिलका मांझी विश्वविद्यालय की छात्राओं का डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर प्रदर्शन, पानी और सफाई की समस्या को लेकर जताया आक्रोश ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग परिसर स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल संख्या 2 की छात्राएं इन दिनों भीषण गर्मी में पीने के पानी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही हैं। इन समस्याओं से परेशान छात्राओं ने मंगलवार को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) डॉ. वीरेंद्र कुमार का घेराव किया और अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में पीने योग्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गर्मी के मौसम में उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे पढ़ाई और दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा हॉस्टल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब है। शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होती और परिसर में गंदगी फैली रहती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी […]