May 13, 2025
ट्रक और हाइवा की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025दोनो वाहन में लगी आग हाइवा चालक की जलने से हुई मौत झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो ढाला चिमनी भट्टा के समीप हुआ हादसा दो किलोमीटर तक लोगों को सुनाई दी टक्कर की जोरदार आवाज नवगछिया । झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो ढाला चौक, चिमनी भट्टा के समीप एनएच 31 पर रविवार की रात्री करीब 11:45 बजे तेज रफ्तार ट्रक और हाइवा की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जोरदार आवाज के साथ दोनो वाहन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतना भयावह हो गया कि हाइवा चालक को गेट खोलकर निकलने का मौका भी नही मिला। जबकि हाइवा का उपचालक और ट्रक चालक गाड़ी से किसी तरह निकलकर मौके से फरार […]