May 14, 2025
उधार सलाई देने से इनकार पर दुकानदार पर चाकू से हमला, हालत गंभीर |||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया : भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार सुबह उधार सलाई देने से इनकार करने पर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल दुकानदार रतन सिंह को गर्दन में गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद परिजन उसे पहले नारायणपुर सीएचसी ले गए, जहां से हालत नाजुक देख जेएलएनएमसीएच, मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। वह फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है। घायल की पत्नी अंशु लता कुमारी ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उनके पति से उधार सामान मांगा था, लेकिन पूर्व में बकाया पैसा नहीं चुकाए जाने के कारण जब रतन सिंह ने उधार देने से मना किया, तो युवक ने […]