May 4, 2025
अन्यत्र अनावंटित स्थल पर राशन वितरण कार्य करने को लेकर एसडीओ को दिया आवेदन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025दूसरे विक्रेता के उपभोक्ताओं को बहला फुसलाकर दे रहे राशन नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी जन वितरण विक्रेता मो मंसूर आलम पर विक्रेता बिनोद भगत द्वारा वितरण कार्य मे भारी अनियमित्ता का आरोप लगाया है। डीलर बिनोद भगत ने इस अनियमित्ता को लेकर नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह को आवेंदन दिया है और डीलर मंसूर आलम के दुकान की जांच कराने की अपील किया है। आवेदन में आरोप है कि मक्खातकिया स्थित अनुज्ञप्ति संख्या 287/2016 के डीलर मंसूर आलम गैर आवंटित स्थल पर खाद्यान्न वितरण करता है साथ ही दूसरे डीलर के उपभोक्ताओ को फुसलाकर राशन दे देता है। शिकायत मिलने पर नवगछिया एमओ आलोक कुमार के द्वारा डीलर मंसूर आलम और बिनोद भगत को कार्यालय में बुलाकर […]