May 10, 2025
उर्दू मध्य विद्यालय में लगातार हो रही चोरी से स्कूल प्रबंधन और छात्र परेशान, माहौल में भय का वातावरण ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जूझ रहा है। स्कूल में एक के बाद एक हो रही चोरी से जहां प्राचार्य शाहबाज आलम सहित स्कूल प्रबंधन चिंतित है, वहीं छात्र-छात्राओं में भी भय का माहौल बना हुआ है। प्राचार्य शाहबाज आलम ने इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाने में दी है। उन्होंने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल से क्लासरूम का पंखा और पानी का मोटर चुरा लिया। इससे पहले भी स्कूल में आईटी लैब से बैटरी और कंप्यूटर चोरी हो चुके हैं। स्कूल में पदस्थापित शिक्षक डॉ. अनवर उल हक ने बताया कि विद्यालय के आसपास नशीली पदार्थों की दुकानें […]