Tag Archives: utpat cort

Noimg

उत्पाद कोर्ट दो ने शराब तस्करी मामले में एक युवक को सुनाई 10 साल की सजा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, एक तरफ जहां शराब तस्करी मामले में भागलपुर प्रशासन काफी चुस्त और मुस्तैद है प्रत्येक दिन भागलपुर के आसपास बड़ी खेप मिल रही है वहीं दूसरी ओर शराब तस्कर को सजा पर सजा सुनाई जा रही है। ताजा मामला उत्पाद कोर्ट दो का है। बताते चलें कि उत्पाद कोर्ट दो शरत चंद्र श्रीवास्तव की कोर्ट ने अभियुक्त अंसार उल अंसारी को दस साल की सजा सुनाई वही एक लाख जुर्माना का भी आदेश दिया है। जुर्माना नहीं देने की शक्ल में नौ माह की अतिरिक्त सजा की बात कही गई है।मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर 25 फरवरी 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आ रही है। […]