

बेल्ट प्रमोशन टेस्ट मे उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया .
इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, मणिश्याम कुमार, अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी सह कोच जेम्स, खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो खिलाड़ी जिनी ख़ातून, बिट्टु कुमार, मो अरमान, अवन्तिका कुमारी,कलश कुमारी, अमृत राज,राजा कुमार, शिवम, अभिनव तन्मय, प्रियान्शु, हरिओम कुमार, हर्ष कुमार, प्रिया कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, अन्नया कुमारी, सोनाक्षी, अंकित राज, अर्जित आनंद, अन्नया वतशल्या, पीयूष कुमार को प्रमाण पत्र दिया गया. मालूम हो कि बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन पिछले माह में आयोजित की गई थी.
