



नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और आरा हिंसा को लेकर खुलकर बयान दिया, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
तेजस्वी सरकार नहीं लौटेगी: गोपाल मंडल
तेजस्वी यादव की हालिया टिप्पणी पर पलटवार करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी की सरकार अब दोबारा नहीं आने वाली है, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने कहा कि उस दौर की सरकार लाठी-डंडे की सरकार थी। लोग डर के साये में जीते थे, अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजना पड़ता था क्योंकि जान का खतरा बना रहता था।
निशांत के समर्थन में उतरे विधायक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर विधायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि निशांत सक्रिय राजनीति में आएं। वे हमारे छोटे भाई जैसे हैं और हम उन्हें राजनीति में जरूर लाएंगे। गोपाल मंडल ने दावा किया कि जदयू में नीतीश कुमार के अलावा कोई ऐसा नेता नहीं है जो पार्टी को आगे ले जा सके। यदि निशांत राजनीति में नहीं आएंगे तो जदयू खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगना शुरू हो गया है, वह हीरो हैं और जल्द ही सियासत में कदम रखेंगे।
कांग्रेस पर तीखा हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में खड़गे को कोई नहीं जानता। राहुल गांधी को लोग जानते हैं क्योंकि वह सोनिया गांधी के बेटे हैं, लेकिन खड़गे का नाम तक लोग नहीं पहचानते। उनके आने से बिहार की राजनीति में कोई असर नहीं पड़ेगा।
आरा हिंसा पर विवादास्पद टिप्पणी

आरा में हुई हालिया हिंसा पर भी गोपाल मंडल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि यह जमीन का मामला होगा, इसमें सरकार क्या करेगी। उन्होंने कहा, “मेरे पास रिवॉल्वर है, अगर गोली चल जाए और किसी की मौत हो जाए तो पुलिस क्या कर लेगी?” साथ ही उन्होंने 2005 से पहले की स्थिति को याद दिलाते हुए कहा कि तब लोग पलायन करने पर मजबूर थे।