


भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग परिसर स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल संख्या 2 की छात्राएं इन दिनों भीषण गर्मी में पीने के पानी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही हैं। इन समस्याओं से परेशान छात्राओं ने मंगलवार को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) डॉ. वीरेंद्र कुमार का घेराव किया और अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया।
छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में पीने योग्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गर्मी के मौसम में उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे पढ़ाई और दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा हॉस्टल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब है। शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होती और परिसर में गंदगी फैली रहती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं।

छात्राओं ने कहा कि कई बार शिकायतें और लिखित आवेदन देने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब वे विवश होकर आंदोलन की राह पर उतरने को बाध्य हैं।
घेराव के दौरान डीएसडब्ल्यू डॉ. वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द ही समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
छात्रा विष्णु प्रिया और अन्य पीजी छात्राओं ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ सुविधाओं का नहीं, बल्कि गरिमा और स्वास्थ्य से भी जुड़ा है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
