


दोनो वाहन में लगी आग
हाइवा चालक की जलने से हुई मौत
झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो ढाला चिमनी भट्टा के समीप हुआ हादसा
दो किलोमीटर तक लोगों को सुनाई दी टक्कर की जोरदार आवाज
नवगछिया । झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो ढाला चौक, चिमनी भट्टा के समीप एनएच 31 पर रविवार की रात्री करीब 11:45 बजे तेज रफ्तार ट्रक और हाइवा की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जोरदार आवाज के साथ दोनो वाहन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतना भयावह हो गया कि हाइवा चालक को गेट खोलकर निकलने का मौका भी नही मिला। जबकि हाइवा का उपचालक और ट्रक चालक गाड़ी से किसी तरह निकलकर मौके से फरार हो गया। वही ऊंची ऊंची आग की लपटें ऊपर उठने लगी। टक्कर में हाइवा का अगला भाग अंदर की तरफ चिपक ग़या था जिसमे हाइवा चालक अंदर ही फंसकर बुरी तरह जलकर राख हो ग़या। मृतक हाइवा चालक बांका जिलांतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के गजियाडीह निवासी सुनदेव यादव के पुत्र सुभाष यादव उम्र 35 वर्ष बताया गया। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दो दमकल की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक दोनो वाहन सड़क के बीचोबीच पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिसमें हाइवा चालक सुभाष की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद सड़क की दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुबह 8 बजे तक मसक्कत के बाद जाम हटाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष रामपुर हाट से हाइवा संख्या बीआर 10 जीसी 8436 पर गिट्टी लेकर खगरिया जा रहा था। वही झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो ढाला के समीप नारायणपुर की तरफ से नवगछिया की ओर जा रही ट्रक संख्या बीआर 01 जीबी 4726 से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद मृतक सुभाष की पत्नी नीतू देवी, पिता सुनदेव यादव समेत घरबाले दहाड़ मारकर रो रहे थे। मृतक को नाबालिक चार पुत्री व दो पुत्र है। सभी बच्चे बदहवास है। झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार ने बताया कि ट्रक औऱ हाइवा की टक्कर में हाइवा चालक की आग में जलकर मौत हो गई है। सोमवार को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में शव का पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया गया। जांचोपरांत मामले में झंडापुर पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
