


नवगछिया : भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार सुबह उधार सलाई देने से इनकार करने पर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल दुकानदार रतन सिंह को गर्दन में गंभीर चोट लगी है।
घटना के बाद परिजन उसे पहले नारायणपुर सीएचसी ले गए, जहां से हालत नाजुक देख जेएलएनएमसीएच, मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। वह फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है।

घायल की पत्नी अंशु लता कुमारी ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उनके पति से उधार सामान मांगा था, लेकिन पूर्व में बकाया पैसा नहीं चुकाए जाने के कारण जब रतन सिंह ने उधार देने से मना किया, तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार रतन सिंह गांव में मुख्य सड़क के किनारे, उप स्वास्थ्य केंद्र व अर्द्धनिर्मित गायत्री मंदिर के पास दुकान चलाते हैं, जहां वे मुर्गा मांस, गुटखा आदि बेचते हैं। बताया गया कि सलाई उधार मांगने को लेकर दो दिनों से दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो रही थी, जो मंगलवार को हिंसक रूप ले बैठी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
