


भागलपुर : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को विकास एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने एवं लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया कि चालू की गई बंद जल योजनाओं का प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करें और चापाकलों की मरम्मती सूची संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।

मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान में चापाकलों के पास सोखता निर्माण पर बल देते हुए डीएम ने एक सप्ताह में 400 सोखता निर्माण तथा 15 दिनों में लक्ष्य के अनुरूप 100% कार्य पूर्ण करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने 31 मई तक सभी खेल मैदान योजनाएं पूरी करने और आगामी बैठक में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट लाने को भी कहा।

आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि कुल 150 योजनाओं में से 57 पूर्ण हो चुकी हैं। शेष योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए डीएम ने अगली बैठक में चरणवार प्रगति रिपोर्ट देने को कहा।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जिन गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाना है, उनके लिए विभाग को पत्र लिखने और लंबित सत्यापन व डब्ल्यूपीयू कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।
बैठक में पाया गया कि खरीक, रंगरा चौक व बिहपुर प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति धीमी है। जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों में तीन माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने और अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे और सभी को अपने-अपने विभागीय कार्यों की गति बढ़ाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।
