


परिजनों को 20 लाख मुआवजा व स्पीडी ट्रायल की मांग
नवगछिया : भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने नवगछिया में हुए चर्चित विनय गुप्ता हत्याकांड पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मृतक की पत्नी ने पुलिस की निष्क्रियता पर रोष जताया और कहा कि अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परिवार को सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए।
सांसद सुदामा प्रसाद ने राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन से अविलंब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल के जरिए उन्हें कड़ी सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने और परिजनों की सुरक्षा की गारंटी की मांग की।

इस दौरान उनके साथ विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर राय, आशुतोष यादव, सत्यनारायण यादव सहित भाकपा माले के कई नेता मौजूद थे। परिजनों से मिलने के बाद सांसद ने नवगछिया के एक स्थानीय मीटिंग हॉल में भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया सहित विभिन्न जिलों से आए प्रमुख व्यवसायियों के साथ बैठक की।
बैठक की शुरुआत विनय गुप्ता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आरा सांसद ने कहा कि नवगछिया समेत पूरे बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। हत्या और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और खासकर व्यवसायी वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने व्यवसायियों से एकजुट होकर अपनी सुरक्षा और हक की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
