


भागलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची की शुद्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से भागलपुर प्रमंडल के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के समीक्षा भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।
प्रशिक्षण में कहलगांव एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा भागलपुर के 49 और बांका के 35 बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। आयोग द्वारा झारखंड के उप निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता को नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।
प्रशिक्षक दल में उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका अंगद लोहारा, भागलपुर की श्वेता कुमारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम शंकर, प्रकाश कुमार (बांका) तथा शिवहर के प्रेम प्रकाश शामिल रहे। कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग की गई जिससे भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन विभाग सीधे जुड़ सके।

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बीएलओ से कहा कि वे आयोग द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 6(क) की बारीकियों को समझने और सही ढंग से भरने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि फोटो स्पष्ट, आंखें खुली हों, बिना टोपी व चश्मे के हों तथा नाम की वर्तनी हिंदी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए। जन्म तिथि भी स्पष्ट रूप से तिथि, महीना और वर्ष सहित दर्ज होनी चाहिए।
बीएलओ को अपने बीएलए के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण के दौरान रोल प्ले, BLO App, VHF App की जानकारी के साथ-साथ गूगल फॉर्म्स के माध्यम से ऑनलाइन मूल्यांकन भी कराया गया।
प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी बीएलओ से अपेक्षा की गई कि वे अन्य बीएलओ को भी यह प्रशिक्षण प्रदान करें और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचक सूची को त्रुटिरहित बनाने में अपना दायित्व निष्ठा से निभाएं।
