


नवगछिया : रविवार की संध्या नवगछिया के हड़िया पट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हुई हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस ने जांच तेज कर दी है। भागलपुर के आईजी नवगछिया पहुंचे और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश देते हुए शीघ्र मामले के उद्भेदन का आदेश दिया।

इस जांच टीम का नेतृत्व नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार कर रही हैं। टीम में नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश, प्रशिक्षु डीएसपी, नगर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। पुलिस विभिन्न कोणों से इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मृतक की पत्नी रेणु गुप्ता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र और नवगछिया रेलवे स्टेशन के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर कई संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। संदिग्धों की पहचान को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
नवगछिया एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस तीन संभावित कोणों पर जांच कर रही है — जिसमें प्रमुख रूप से रुपयों का लेन-देन, रंगदारी और अन्य संवेदनशील पहलू शामिल हैं।
इस हत्याकांड के बाद नवगछिया बाजार में दहशत का माहौल है। सोमवार बंदी के बाद मंगलवार को दुकानें खुली लेकिन मंगलवार को भी शाम होते ही कई प्रमुख दुकानें बंद हो गईं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए नवगछिया एसपी ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
