


नवगछिया – वरीय प्रभारी पदाधिकारी सीलीमा कुमारी ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड के नगरह में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच की और जहां कमी पायी गयी, वहां आवश्यक निर्देश दिया गया. बात सामने आयी की पीएचडी विभाग द्वारा नल जल योजना के क्रियान्वयन के क्रम में सड़क को क्षति ग्रस्त कर दिया गया है लेकिन योजना का काम पूरा होने के बाद भी सड़क की मरम्मती नहीं की गयी. जबकि एपीएचसी में उन्होंने दवाई के स्टॉक व वितरण पंजी पारदर्शी रखने का निर्देश दिया. पंचायत में अन्य योजनाओं की जांच भी सुश्री सिलिमा ने मनरेगा, टीकाकरण, नली गली योजनाओं की भी जांच की.
