Month: March 2022

नवगछिया के गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर राजेंद्र कॉलोनी, नवगछिया में त्रि दिवसीय आचार्य कार्यशाला के तृतीय दिवस के दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बाबु राय, एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार, और तुलसीपुर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य शिव शंकर कुमार शर्मा, चन्द्रकांत झा,कौशल किशोर चौधरी, अंकित कुमार, आचार्या सुधा कुमारी,स्मृति कुमारी,प्रिया कुमारी,नीतम कुमारी, तुलसीपुर के आचार्या मिनी कुमारी, अंजलि कुमारी, सोनम कुमारी उपस्थित थी। कार्यशाला मे वार्षिक कार्य योजना,प्रतियोगिता, परिणाम, उपलब्धि पर चर्चा, संस्कार केंद्र, सेवा प्रकल्प, नवाचार पाठ योजना निर्माण पर विचार विमर्श हुआ । अंत में आचार्य चन्द्रकांत झा द्वारा कार्यशाला वृत प्रस्तुत किया गया। संघ प्रार्थना के साथ कार्यशाला सम्पन्न […]

कदवा की बेटी अवनी सिंह का डांस का तड़का सीजन-2 में चयन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासिमपुर कदवा निवासी रमेश कुमार व रिमझिम कुमारी की 7 वर्षीय पुत्री अवनी सिंह जल्द ही अपनी कला प्रस्तुति के साथ एक टीवी चैनल की स्क्रीन पर दिखने वाली है. अवनी सिंह का चयन ढिशूम टीवी चैनल पर आयोजित डांस का तड़का सीजन- 2 के मेगा राउंड शो में हुई है. नवगछिया के श्रीपुर निवासी मशहूर नृत्य कलाकार सन्नी सुमन ने बताया कि- अवनी सिंह बचपन से ही डांस किया करती थी. हमलोगों ने उनकी प्रतिभा को पहचानने में देर नहीं किया और उन्हें अच्छे से प्रशिक्षित किया. जिसका नतीजा है कि- अवनी छोटी सी उम्र में हीं राज्यस्तरीय से लेकर राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अपना जलवा बिखेर चुकी है.अप्रैल के प्रथम […]

गेट मैन मुकेश हत्याकांड – सिगरेट पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने कर दी हत्या, नवगछिया SDPO ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी // GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा के भवानीपुर केबिन पर कार्यरत सबौर आर्य टोला निवासी गेट मैन मुकेश कुमार मंडल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने भवानीपुर निवासी सौगंध कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बात सामने आयी है कि महज सिगरेट पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने गेट मैन की गोली मार कर हत्या कर दी और पुलिस को भ्रमित करने के लिये शव को केबिन रूम में शव को रख दिया. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने सौगंध के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. जबकि पुलिस ने युवक […]

बैंक ऋण वापस नहीं करने पर कैनरा बैंक के प्रबंधक ने युवक को करवाया गिरफ्तार // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा गांव निवासी अंजनी कुमार को बैंक का ऋण वापस नहीं करने पर कैनरा बैंक के प्रबंधक ने गिरफ्तार करवाया। आरोपित के द्वारा बैंक को 45 हजार रूपया जमा करवाने के पश्चात थाना से छोड़ा गया। बताया गया कि आरोपित केनरा बैंक से ट्रैक्टर के लिए लिये गए लोन एवं केसीसी ऋण समय पर नहीं जमा नहीं करने पर सर्टीफिकेट केस किया गया था। आरोपित के विरूद्ध वारंट भी निर्गत किया गया था। वारंट के आधार पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। केनरा बैंक के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि अंजनी कुमार सहित अन्य कई लोगों पर लाखों रुपया ऋण वापस नहीं कर रहे हैं। इन लोगों पर नीलाम पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता भागलपुर […]

हत्या के लिए दो लाख रूपये की सुपारी देने वाला दो आरोपित को पुलिस ने दबोचा, नवगछिया एसडीपीओ नें दी जानकारी||GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना के लत्तीपुर निवासी मुरारी पंडित की हत्या के लिए दो लाख रूपये की सुपारी देने वाला दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित लत्तीपुर निवासी राजेश यादव, गौरीपुर निवासी अमरेश मंडल हैं। मुरारी पंडित छत ढलाई का काम करवाता हैं। राजेश यादव का मुरारी पंडित से जमीन विवाद था। अमरेश मंडल भी छत ढलाई का काम करवाते हैं। राजेश यादव ने अमरेश मंडल के साथ मुरारी पंडित की हत्या के लिए दो लाख रूपये की सुपारी दी थी। एडभांस में 50 हजार रूपये दिए थे। शेष काम होने के बाद देना था। अज्ञात अपराधकर्मियों ने मुरारी पंडित को रिंग बांध दादपुर के पास […]

नवगछिया के जीबी कॉलेज के स्वयं सेवकों ने चलाया अभियान , सिमरा गाँव को करेंगें प्लास्टीक मुक्त // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जीबी कॉलेज नवगछिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने दलित टोला सिमड़ा को प्लास्टीक मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मो मोसर्र्त हुसैन के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिसर और दलित टोला, सिमरा को प्लास्टिक मुक्त किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा प्लास्टिक से होने वाले प्रदुषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के उपायों के बारे में लोगों को बताया गया। मौके पर डॉ अज़हर अली, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, स्वयंसेवक अंजलि, रेशम, सफुरा, लोकमान, आसिफ,निक्की, किशोर, नीलू, आनंद, प्रीति, मंदोदरी, राजेश, आरजू, कुसुम, अनामिका, आँचल, ज्योति,आरती,कनीज़,अभिनव, प्रिंस, शिव, धर्मेन्द्र,शिवानी, सत्यम, सिंटू, सूरज आदि मौजूद थे। DESK 04 B

भागलपुर में 31 मार्च को तेजस्वी यादव करेंगें चुनावी सभा //GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया:- युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शुभम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भागलपुर-बांका के स्थानीय निकाय प्राधिकार चुनाव में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी संजय यादव के मतदान पक्ष में गुरुवार को भागलपुर के जिला स्कूल मैदान में दिन के 3:00 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इ स अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, नेताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा महागठबंधन दल के नेता कार्यकर्ता की उपस्थिति रहेंगें । मौके पर गोपालपुर विधानसभा के  पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने कहा कि हजारों की संख्या में युवाओं की उपस्थिति भागलपुर में होगी। DESK 04 B

नवगछिया के नया टोला में व्यवसायी को नाले के पानी में डूबा डूबा कर की पिटाई, स्थिति गंभीर, मायागंज रेफर|| GS NEWS

नवगछियानिधनबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नया टोला में होली के दिन घर घुस कर हुई मारपीट के एक मामले में गवाह नवगछिया नया टोला के व्यवसायी गोपाल प्रसाद सिंह के साथ आरोपी युवकों ने मंगलवार को देर शाम नाले के पानी में डूबा डूबा कर पिटाई कर दी है. गंभीर रूप से घायल हो गए गोपाल प्रसाद सिंह को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. घायल गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि वे सब्जी की खरीददारी कर घर जा रहे थे, इसी क्रम में शिव मंदिर के पास पहले से घात लगाए लड़कों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी, […]