Month: April 2025

पीरपैंती लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल बरामद ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

सिंघिया नाला के पास हुई थी वारदात, थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी लूट की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट के दौरान छीनी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। यह घटना पीरपैंती से तेयोर जाने वाली सड़क पर सिंघिया नाला के पास घटित हुई थी, जहां अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों को रोककर मारपीट की और उनकी बाइक व मोबाइल लूट लिए थे। पीड़ितों की पहचान विष्णु कुमार और संतोष कुमार मंडल के रूप में हुई है, जो अपनी मोटरसाइकिल (संख्या JH18G 1839) से घर लौट रहे थे। घटना के बाद पीड़ितों […]

अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी प्रिया व वंदना को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया सम्मानित ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर में हुआ भव्य सम्मान समारोह भागलपुर : कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी प्रिया सिंह और बेस्ट अपकमिंग सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना कुमारी को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तेजस्वी यादव ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा खिलाड़ी बिहार ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व की बात हैं। उन्होंने प्रिया व वंदना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने जानकारी दी कि प्रिया […]

युद्ध स्तर पर होगा अंगिका का डिजिटाइजेशन: अमृत सूफी ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

राइजिंग वॉइसेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंगिका कार्यशाला संपन्न, तीस युवाओं ने सीखे डिजिटलीकरण के गुर भागलपुर। विलुप्त होती भाषाओं के संरक्षण हेतु कार्य कर रही अंतरराष्ट्रीय संस्था गूगल वॉइसेज के अंतर्गत राइजिंग वॉइसेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंगिका डिजिटाइजेशन कार्यशाला का समापन मंगलवार को श्री गौशाला परिसर में हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षक अमृत सूफी ने प्रतिभागियों को बताया कि अंगिका भाषा के डिजिटलीकरण का कार्य अब युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। अंगिका साहित्य—चाहे वह लिखित हो या मौखिक—सब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित और प्रचारित किया जाएगा। उन्होंने टूल्स, केस स्टडीज़, संभावनाएं, विस्तारीकरण, एआई की भूमिका और एक रोडमैप तैयार करने की तकनीकी जानकारी प्रतिभागियों को दी। अमृत सूफी ने कहा कि अंगिका भाषा के सोलह संस्कारों के […]

महिला संवाद: महिलाओं ने भरी आकांक्षाओं की उड़ान ||GS NEWS

भागलपुरDESK20250

भागलपुर जिले में अब तक 345 ग्राम संगठनों में हो चुका है संवाद का आयोजन भागलपुर। मैंने पहले कभी घर के बाहर कदम नहीं रखा था, लेकिन आज मैं धड़ल्ले से अपना सारा काम करती हूं। जीविका ने मुझे इतनी हिम्मत, हौसला और साधन दिया है कि आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हो सकी हूं। कहलगांव प्रखंड के प्रशस्तडीह पंचायत की रहने वाली मंजू देवी आज जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट कर रही थी। इसी तरह कोदवार पंचायत की रहने वाली काजल कुमारी आज सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। वह शिक्षक बनना चाहती है, जिससे लड़कियों में शिक्षा का प्रसार कर समाज में ज्ञान की रौशनी फैला […]

सजौर में हर्ष फायरिंग, दो गिरफ्तार — हथियार और कारतूस बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK20250

भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सजौर थाना अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में की गई। सूचना मिलने पर कि सजौर बाजार में एक स्कॉर्पियो सवार युवक खुलेआम फायरिंग कर रहा है, थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन और दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नई स्कॉर्पियो गाड़ी की खुशी में फायरिंग की थी। पुलिस ने इसे गंभीर और दंडनीय अपराध मानते हुए त्वरित कार्रवाई की। मौके से एक दोनाली बंदूक, एक रायफल, 38 जिंदा कारतूस, 8 खोखे और […]

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: भागलपुर में तैयारियाँ जोरों पर, पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी करेंगे मुकाबला ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर भागलपुर में तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। शहर के सैंडिश कंपाउंड मैदान में विशाल जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण जिला प्रशासन की देखरेख में तेजी से किया जा रहा है। इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत भागलपुर को तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का गौरव प्राप्त हुआ है। बैडमिंटन के मुकाबले शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। आयोजन में देशभर से आने वाले राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे, जो भागलपुर के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। खेल विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय संस्थाएं इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने में जुटी हुई हैं। आयोजन से न केवल खिलाड़ियों […]

परशुराम जी के प्राकट्य दिवस पर नवगछिया में होगा भव्य आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के स्थानीय गोपाल गौशाला परिसर स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर शिवालय के निचले तथ्य पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस पर मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। आयोजन के तहत प्रथम दिव्या रुद्राभिषेक, भगवान परशुराम जी का विशेष पूजन एवं हवन, परशुराम चालीसा पाठ, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधावी एवं विशिष्ट छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन का उद्देश्य धर्म-संस्कारों का प्रचार-प्रसार करना और समाज में सद्भाव एवं संस्कारों को मजबूती प्रदान करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडित ललित शास्त्री, पंडित नंदलाल तिवारी, पंडित नीरज शर्मा, […]

नवगछिया में दाखिल खारिज रिजेक्ट करवाने के लिए 40 हजार रुपये की मांग का ऑडियो वायरल ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया में दाखिल खारिज के नाम पर रुपये के खेल का खुलासा हुआ है। 40 हजार रुपये की मांग का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो नवगछिया अंचलाधिकारी (सीओ) संतोष कुमार सुमन के चालक राहुल कुमार और मधुकांत झा के बीच का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में दाखिल खारिज के लिए 30 से 35 हजार रुपये और दाखिल खारिज रिजेक्ट करवाने के लिए 40 हजार रुपये मांगे जाने की बात कही जा रही है। ऑडियो में चालक यह कहता सुनाई देता है कि अगर आपत्ति लगाकर दाखिल खारिज रिजेक्ट करवाना है तो 40 हजार रुपये लगेंगे। रुपये देने के पांच मिनट बाद रिपोर्ट सौंपने की बात भी कही जा रही है। यहां तक कि रुपये सीओ के […]

रंगोली शोरूम के गल्ला से छह लाख रुपये नकद चोरी, स्टाफ पर शक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के गोशाला रोड स्थित रंगोली शोरूम के गल्ला से सोमवार को छह लाख रुपये नकद चोरी हुई है। दुकान मालिक विवेक कुमार ने बताया कि तीन मंजिला दुकान है। नीचे मां काली हैंडलूम है, ऊपर रंगोली शोरूम है। रविवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह आठ बजे दुकान खोली तो गल्ला खुला था और गल्ला का लॉक टूटा हुआ था। इसकी जानकारी पिता को दी। पिता दुकान पर आए, तो उन्होंने कहा कि अलमारी देखो। अलमारी देखा तो अलमारी का लॉकर तोड़कर छह लाख रुपये की चोरी हुई थी। लॉकर में पिता की सोने की अंगूठी भी चोरी हो गई थी। रुपये तीन दिन की बिक्री के थे — शुक्रवार, शनिवार […]