


बिहपुर खानका ए मोहब्बतिया के गद्दीनशीं बाबू हजरत अली कोनैन खां फरीदी बने कमेटी के संयुक्त अध्यक्ष
नवगछिया। बिहपूुर प्रखंड के हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय उर्स इंतेजामिया कमेटी मिलकी कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता सदारत कमेटी के अध्यक्ष मो ईरफान आलम ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से दो प्रस्ताव लिया गया, जिसका समर्थन उपस्थित लोगों ने किया।ज्ञात हो कि गत वर्ष कमेटी के अध्यक्ष मो अजमत अली का निधन हो गया था। जिसके बाद उक्त पद की जिम्मेदारी का निर्वहन मो ईरफान आलम कर रहे है। कमिटी के बेहतर संचालन के लिए बिहपुर खानका ए मोहब्बतिया के गद्दीनशीं बाबू हजरत अली कोनैन खां फरीदी को कमेटी का संयुक्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

वहीं दूसरे प्रस्ताव में अगले महीने से शुरू होने वाले दाता के सलाना उर्स के पूर्व मजार की गुम्बद ढलाई कार्य पूरा कर लेने के लिए बैंक से राशी निकासी का प्रस्ताव लिया। कमेटी के संयुक्त अध्यक्ष के मनोनयन पर बिहपुर खानका के गद्दीनशीं को कमेटी के सचिव अबुल हसन, उपाध्यक्ष अशद राही, उप सचिव शहाबुद्दीन, खजांची जैनूल अंसारी व शोहराव समेत रोहित आनंद शुक्ला के द्वारा माला पहनाकर व शॉल भेंटकर सामूहिक रूप से सम्मानित भी किया गया। विशिष्ट अतिथि मो रफीक, मो गुलशन, नेहाल, तबरेज, निसार, सरफराज उर्फ छोटू, फिरोज, सोनू आदि समेत क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित थे।

