


नवगछिया। एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में सोमवार को आधुनिक कंप्यूटर से लैस कंप्यूटर कक्ष को विधान पार्षद डॉक्टर एन के यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घघाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉक्टर एन के यादव, पुर्व कुलपति उग्रमोहन झा, जिप के पुर्व अध्यक्ष सह शासी निकाय के सचिव शंभू दयाल खेतान का महाविद्यालय की और से प्राचार्य प्रो डॉ जयंत कुमार झा एवं एनएसएस पदाधिकारी प्रो बसंत कुमार मिश्रा के द्वारा अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ एवं बुके से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पुर्व महाविद्यालय की छात्रा खुशबू, अदिति, प्रिया, गुंजन, अंजली के द्वारा कुलगीत एवं स्वागत गान से समारोह का शुभारंभ किया गया। विधान पार्षद डॉक्टर एन के यादव ने कहा कि महाविद्यालय के संस्था से पुराना जुड़ाव रहा है।

पुर्व में भी विकास फंड के माध्यम से भवन का निर्माण हुआ है आगे भी महाविद्यालय के लिए विकास करते रहेंगें। पुर्व कुलपति डॉ उग्रमोहन झा ने नारीशक्ति शिक्षा एवं कंप्यूटर के विषय पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे शंभू दयाल खेतान ने कहा, महाविद्यालय के विकास के प्रति सदैव तत्पर एवं संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो सत्यनारायण झा के द्वारा एवं समापन प्राचार्य प्रो जयंत कुमार झा के धन्यवाद ज्ञापन से हआ। मौके पर प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो राजीव कुमार मिश्र, प्रो राजीव रंजन झा, प्रो रमेश कुमार झा, प्रो सीमा कुमारी, प्रो सरिता, प्रो मोनी, प्रो बालानंन्द झा, डॉ अजीत कुमार, दिलीप, संतोष, बेचन, प्रफुल्ल, रोहित्य, कैलाश, बिदुर समेत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

