5
(1)

यूपीएस के विरोध में 01 अप्रैल को काला दिवस मनाने तथा 01 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने का अपील करते हुए क्रमिक अनशन समाप्त हुआ

भागलपुर । एनपीएस-यूपीएस रद्द करो पुरानी पेंशन बहाल करो की मांग को लेकर एनएमओपीएस, बिहार का तीन दिवसीय क्रमिक अनशन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। तीसरे दिन क्रमिक अनशन सह धरना प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसका संचालन एनएमओपीएस के प्रदेश महासचिव शशिभूषण कुमार ने किया।

क्रमिक अनशन सह धरना को माले विधान पार्षद कॉ शशि यादव ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की एवं इस मांग की पूर्ति के महागठबंधन बैठक में चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा जल्द से जल्द एनपीएस को रद्द किया जाए एवं पुरानी पेंशन ओपीएस को रद्द किया जाये। क्रमिक अनशन को नेशनल मूवमेंट फॉर सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉक्टर कमल ने कहा कि हम लोग पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई दिल्ली से लेकर पटना तक लड़ रहे हैं और कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल भी करवाया है एवं पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष जारी रहेगा।


एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि एक देश एक चुनाव की बात करने वाले एक देश-एक पेंशन की बात क्यों नहीं करते हैं? जब पडोसी राज्य झारखण्ड में ओपीएस लागू हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं? नीतीश-मोदी सरकार को इसका जवाब देना होगा। महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष रामबली प्रसाद ने मांग किया की बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करे अन्यथा आने वाले चुनाव में वोट फ़ॉर ओपीएस का अभियान पूरे राज्य में चलाना होगा तभी हमारा अधिकार हासिल होगा। बीपीएससी अभ्यर्थी संघ के नेता अमन कुमार ने लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोगों को सत्ता में लाने की जरूरत पर बल दिया। सभी साथियों से केंद्र सरकार द्वारा घोषित यूपीएस के विरोध में 01 अप्रैल को काला दिवस मनाने तथा 01 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने का अपील करते हुए क्रमिक अनशन समाप्त किया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ अमृतेश कुमार, महासचिव उमेश कुमार सुमन, भागलपुर जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, कैमूर विद्यासागर प्रभाकर, विपिन कुमार, नागेंद्र सिंह, कौशिक कुमार, राजेश भगत, राजीव अखौरी, नवल किशोर सिंह, श्रीमन्नारायण शर्मा, सुनील गुप्ता, सोनू कुमार, ब्रजराज चौधरी, कंचन मिश्रा आदि ने संबोधित किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: