

अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह सह विद्यालय का वार्षिकोत्सव
नवगछिया : जीएस न्यूज़ अख़बार, एक प्रमुख समाचार पत्र, ने नवगछिया क्षेत्र के छात्रों की रचनात्मकता और शैक्षणिक क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवगछिया के एनएच 31 हरनाथचक में स्थित ‘क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना और उनकी मानसिक एवं शैक्षणिक विकास में सहायता करना है।

नवगछिया के अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, मदन महिला महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार, जीबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिव शंकर मंडल, और बनारसी लाल सराफ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य दिनकर आचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक अमरेंद्र सिंह मुन्ना और निदेशिका आशा सिंह भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को गोल्ड और सिल्वर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने तालियों से सराहा।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण और रचनात्मक गतिविधियां प्रशंसनीय हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यहां के छात्र भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र छात्राओं का अनवरत प्रयास ही लक्ष्य प्राप्त कराता है ।
इस कार्यक्रम ने नवगछिया क्षेत्र के छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जीएस न्यूज़ के इस प्रयास ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का संचार किया, जिससे क्षेत्र में शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।
कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक अमरेंद्र सिंह मुन्ना, निर्देशिका आशा सिंह, उप प्राचार्य सौरव सुमन के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं सभी छात्र-छात्राएं के अलावा सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे ।