


राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में श्री गोपाल गौशाला शिवालय परिसर में हुआ भव्य आयोजन
नवगछिया : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया के तत्वावधान में मंगलवार को भगवान श्री परशुराम जी का प्राकट्य दिवस (जन्मोत्सव) बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ स्थानीय श्री गोपाल गौशाला स्थित जगतपतिनाथ महादेव मंदिर शिवालय के प्रांगण में मनाया गया।
इस अवसर पर सुबह से लेकर शाम तक रुद्राभिषेक, श्री परशुराम जी की पूजा, परशुराम चालीसा पाठ, हवन और महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वेद मंत्रों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस आयोजन को सफल बनाने में पं. ललित शास्त्री, पं. नंदलाल तिवारी, पं. नीरज शर्मा, पं. सुभाष पांडे, पं. भोला शर्मा, वैद्य पं. कन्हैया झा, मुख्य यजमान पं. शंकर झा, विश्वास झा, मनोज पांडे, श्रीधर महाराज, अमर शर्मा, राकेश कुमार झा (शिवम मेडिकल) सहित कई श्रद्धालुओं का सहयोग सराहनीय रहा।

इस मौके पर घाट ठाकुरवाड़ी के महंत सियाबल्लभ शरण जी महाराज ने भगवान श्री परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में नगर के प्रमुख व्यवसायी पवन सराफ, अजय रुंगटा, राम प्रकाश रुंगटा, डॉ. बीपी सिंह, शिवरात्रि कमेटी व गौशाला कमेटी के सदस्यगणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।
