5
(1)

श्रम संसाधन विभाग के कई कार्यालयों का किया गया निरीक्षण

भागलपुर। दीपक आनंद (भाप्रसे) सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना-सह-प्रभारी सचिव, भागलपुर जिला का भागलपुर में आगमन हुआ। सचिव का जिला पदाधिकारी, भागलपुर के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता (आपदा) भागलपुर, उप श्रमायुक्त भागलपुर, उप निदेशक (नियोजन) भागलपुर, उप निदेशक (प्रशिक्षण) भागलपुर, प्राचार्य आईटीआई भागलपुर, प्राचार्य महिला आईटीआई भागलपुर, कारखाना निरीक्षक, भागलपुर अंचल भागलपुर, सहायक निदेशक (नियोजन) भागलपुर सहायक श्रमायुक्त भागलपुर, अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर सदर, श्रम अधीक्षक भागलपुर, नियोजन पदाधिकारी भागलपुर उपस्थित थे। सचिव द्वारा श्रम संसाधन विभाग के उप श्रमायुक्त कार्यालय, भागलपुर कारखाना निरीक्षक कार्यालय, भागलपुर अंचल भागलपुर, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर, सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर एवं कौशल विकास केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर में श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

निरीक्षण एवं समीक्षा के दौरान सचिव द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न निदेश दिये गये जिसमें उप श्रमायुक्त भागलपुर कार्यालय के कार्यालय परिसर के जमीन की मापी एवं अतिक्रमण मुक्त कराते हुए चाहर दिवारी निर्माण कराने संबंधी प्रस्ताव विभाग को भेजने का निदेश दिया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के निरीक्षण के क्रम में निर्माणधीन सीओई कर्मशाला का निरीक्षण किया गया एवं यथाशीघ्र मशीनों के अधिष्ठापन का निर्देश दिया गया साथ ही आवश्यक सफाई एवं सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने हेतु निदेश दिया गया। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के क्रम पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण, के वाई पी लैब एवं विभिन्न व्यवसाय के कर्मशाला का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निदेश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में सचिव द्वारा संबंधित प्रशिक्षणार्थियों से वार्ता के क्रम में अनुदेशको को रोजगार परक प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया ताकि सभी प्रशिक्षणार्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठानों में कैंपस सेलेक्सन कराया जा सके।

07 मई 2025 को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया भागलपुर में आयोजित नियोजन मेला हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार अधिक से अधिक नियोजको से सम्पर्क स्थापित करने का निदेश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दिलाया जा सकें। कौशल विकास केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में केंद्रों पर साफ-सफाई एवं विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारूप के अनुरूप बैनर एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया। अंत में सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना-सह-प्रभारी सचिव, भागलपुर जिला द्वारा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर में वृक्षारोपण किया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: