


नवगछिया। दो दिन पूर्व आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राजद मुसलमानों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए आज तक किसी भी मुसलमान ने कैंडल मार्च नहीं निकाला। अपने भाषण में उन्होंने राजद और मुस्लिम समुदाय पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए।

विधायक के इस बयान पर युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि विधायक ई कुमार शैलेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे अक्सर क्षेत्र में हिंदू-मुसलमान करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके बेतुके बयानों का युवा राजद द्वारा विरोध किया गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा।

अब एक बार फिर विधायक का नया विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवा जिलाध्यक्ष अमन आनंद ने कहा कि ई कुमार शैलेंद्र जनता की समस्याओं का समाधान तो छोड़िए, उन्हें खुद इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि इस तरह की राजनीति नहीं रुकी तो राजद युवा मोर्चा सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा।
