


नवगछिया । विक्रमशिला सेतु पर शनिवार की देर रात से शुरू हुआ भीषण जाम रविवार सुबह तक बना रहा, जिससे आम लोगों के साथ-साथ नीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि सैकड़ों वाहन सेतु पर घंटों फंसे रहे और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार, पाया संख्या 56 के पास एक हाइवा वाहन के खराब हो जाने से सेतु पर अवरोध उत्पन्न हो गया। कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक ओर यह जाम सेतु से खगड़ा तक फैला था तो दूसरी ओर जीरोमाइल तक इसका असर देखा गया।

जाम से सबसे अधिक प्रभावित नीट परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राएं हुए। कई परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके, जिससे उनकी परीक्षा छूट गई। सुबह होते-होते परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की चिंता और नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली।

स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन रात के समय संसाधनों की कमी के कारण इसमें देरी हुई। रविवार सुबह क्रेन की सहायता से खराब वाहन को हटाया गया और सेतु पर एक ओर से वनवे कर यातायात चालू किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्रमशिला सेतु पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। हर सप्ताह कभी किसी वाहन के खराब होने तो कभी ट्रैफिक प्रबंधन की कमी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सेतु पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके, खासकर परीक्षा जैसे संवेदनशील मौकों पर।