

नवगछिया के यमुनिया गांव में जमीन विवाद में परिवार को जमकर पीटा,थाने में दी लिखित शिकायत
नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुनिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक वृद्धा व उसके परिजनों के साथ मारपीट व धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता बेबी देवी, उम्र 60 वर्ष, पति नीरज राय ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर 8 मई 2025 को दोपहर करीब 2:00 बजे गांव के ही रंजन राय (उम्र 40 वर्ष), पवन राय, जानकी राय (उम्र 70 वर्ष), बालमुकुंद राय व उषा देवी (उम्र 60 वर्ष) ने लाठी व कुल्हाड़ी से लैस होकर उनके घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

बेबी देवी ने आरोप लगाया कि उनके विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। जब उनके पति नीरज राय और बेटी अर्पिता कुमारी बीच-बचाव के लिए आए, तो आरोपियों ने बेटी को जमीन पर पटक कर लात-घूंसों और कुल्हाड़ी के बट से पीटा। वहीं, उनके पति के मुंह पर कुल्हाड़ी से वार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उषा देवी व जानकी राय ने मिलकर उनके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। इतना ही नहीं, सभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि केस किया तो पूरे परिवार को काट डालेंगे। उन्होंने यह भी धमकी दी कि “तुम्हारा कोई पुत्र नहीं है, तुम्हारी बेटियों को भी खत्म कर देंगे और सारी संपत्ति हड़प लेंगे।”
घटना से पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

