

नवगछिया । 21 अप्रैल 2025 को खरीक थानांतर्गत ग्राम मुर्गीयाचौक खरीक बाजार स्थित मो शहबाज आलम पिता स्व मो हैदर बैठा के द्वारा अपने घर पर अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध हथियार तस्करी की सूचना पर खरीक थाना टीम द्वारा मो शहबाज आलम के घर से 02 देशी कट्टा एवं 03 खोखा बरामद किया गया था। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 129/25, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में बुधवार को मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त आरोपी मुर्गियाचौक निवासी मो हामिद उर्फ छोटू पिता मो शहबाज आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।