


नवगछिया। दिनांक 13 मई 2025 को जीबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बैचलर सेमेस्टर-3 की प्रथम पाली की परीक्षा में कदाचार का मामला सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एईसी-3 (आपदा जोखिम प्रबंधन) विषय की परीक्षा के दौरान बीएलएस कॉलेज नवगछिया के एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। परीक्षा अधीक्षक की रिपोर्ट पर छात्र को तत्काल प्रभाव से परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।

परीक्षा समिति ने छात्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आगे की परीक्षाओं से भी प्रतिबंधित करने की अनुशंसा की है। परीक्षा केंद्र पर कदाचार रोकने को लेकर सख्त निगरानी की जा रही है।