


नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के जाह्वी चौक के पास एक खेत में मिले नरकंकाल के मामले में डीएनए जांच की जाएगी. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि नरकंकाल को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है और कोर्ट के आदेश पर इसकी जांच की जाएगी. जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह नरकंकाल मानव का है या किसी पशु का, और यदि यह मानव का है तो यह नारी का है या पुरुष का.
डीएनए जांच के बाद यह भी पता लगाया जाएगा कि यह नरकंकाल मृतक मिथलेश कुमार का ही है या किसी और का. जांच के बाद यदि यह पुष्टि हो जाती है कि यह मिथलेश कुमार का नरकंकाल है, तो इसे अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंपा जाएगा.
सबौर थाना के राजंदीपुर निवासी मृतक मिथलेश कुमार की पत्नी नूतन देवी ने इस मामले में इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में नूतन देवी ने बताया कि उनके पति मिथलेश कुमार छह मई को शाम 06 बजे अपनी पान-पुड़िया की दुकान से शौच करने गए थे, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चला.

19 मई को करीब 11 बजे एक महिला ने सूचित किया कि विक्रमशिला सेतु से सटे जयमंगल टोला स्थित एक खेत में जींस, हाफ पेंट, टी-शर्ट, चप्पल और खोपड़ी तथा कुछ हड्डियां पड़ी हैं. जब नूतन देवी अपने परिवार के साथ वहां पहुंची, तो उन्होंने अपने पति के कपड़े और चप्पल से पहचान लिया कि यह उनके पति का ही सामान है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और जांच शुरू हुई.
नूतन देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या के लिए पूर्व में केलाबाड़ी के गोपाल मंडल और उनकी बेटी अंजली कुमारी सहित अन्य परिवार वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. नूतन देवी का कहना है कि इन आरोपितों ने मिलकर उनके पति की हत्या की है.
