


अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पर फुले नहीं समा रहें रहे गांव के लोग
नवगछिया के गोसाईं गाँव के लाल अमिताभ पाराशर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। BBC की डॉक्यूमेंट्री The Midwife’s Confession के लिए उन्हें हॉलीवुड के प्रतिष्ठित Gracie Award से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें “श्रेष्ठ फिल्म (डॉक्यूमेंट्री)” श्रेणी में प्रदान किया गया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गोसाईं गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार के सदस्यों सहित गाँव और समाज के लोगों ने हर्ष जताते हुए बधाई संदेश भेजे हैं। भागलपुर जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी इस गौरवपूर्ण अवसर पर उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं और इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया है।

भारत में पहले ही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ पाराशर की यह उपलब्धि उनके समर्पण, मेहनत और प्रतिभा का जीवंत उदाहरण है। गाँव की पावन माटी से उठकर वैश्विक मंच तक पहुँचे इस सपूत को पूरे देश से बधाइयाँ मिल रही हैं।
