


भागलपुर में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धनंजय कुमार का तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह पटना के वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार को भागलपुर का नया सदर एसडीओ नियुक्त किया गया है। वहीं धनंजय कुमार को खगड़िया सदर का नया अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।

धनंजय कुमार के विदाई के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय में एक भावुक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
