


भागलपुर के बांका पंजवारा थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी बाबुल लाल शाह (45) को दिनदहाड़े बाजार में अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद उन्हें तुरंत मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बाबुल लाल की पत्नी जुली देवी ने बताया कि उनके पति अकेले दुकान के लिए निकले थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जुली के अनुसार, हमलावरों ने उनके पति को चार अलग-अलग जगहों पर चाकू मारा, जिससे काफी खून बह गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें पहले प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया, लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया।

घटना के समय बाबुल लाल के पास काफी पैसे भी थे, जिससे पड़ोसियों का मानना है कि बदमाशों को इस बात की जानकारी थी और उन्होंने जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
घटना के बाद बाबूलाल के परिवार में दहशत का माहौल है। जुली देवी ने बताया कि उनके पति पिछले 30 वर्षों से रोजाना ज्वेलरी की दुकान पर जाते हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई।
