


बिहपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में दुकान का पैसा मांगने को लेकर मारपीट हुआ. जिसमें गांव के जैनुल अली ने मो असलम, मो आलम व मो भूसो अली पर पैसा मांगने को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
