


02 देशी कट्टा व 03 खोखा बरामद
नवगछिया । सोमवार को खरीक थाना पुलिस को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि ख़रीक के मुर्गिया चौक निवासी मो शहबाज आलम पिता स्व मो हैदर बैठा अपने दवाई की दुकान के आर में अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध हथियार का तस्करी करता है। सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु खरीक थाना गश्ती टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मुर्गिया चौक खरीक बाजार स्थित मो शहबाज आलम के घर के पास पहुँची तो घर के पीछे के दरवाजे से दो-तीन व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् घर की तलाशी लेने के क्रम में 02 देशी कट्ठा एवं 03 खोखा बरामद किया गया। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 129/2025, धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
