


नवगछिया । खरीक थाना क्षेत्र के खरीक चौक के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शाहपुर दुर्गापुर निवासी विद्यानंद मंडल के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गोलू कुमार अपने दोस्त के साथ खगड़िया में एक बारात से लौट रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में गोलू कुमार को खरीक पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खरीक थाना के थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच जारी है।

