


भागलपुर: शहर के कंपनीबाग इलाके में बुधवार रात एक अजीबो-गरीब हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब तीन बच्चों की मां ने अपने से पांच साल छोटे युवक से मंदिर में जबरन शादी कर ली। युवक बार-बार शादी से इनकार करता रहा, लेकिन ग्रामीणों और समाज के दबाव में उसे विवाह के लिए मजबूर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में कार्यरत निशा नाम की महिला की भागलपुर के कुंदन दास से करीब पांच साल पहले जान-पहचान हुई थी। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। जब निशा के पति को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने निशा को छोड़ दिया। इसके बाद वह कुंदन के साथ रहने लगी।
निशा को पहले से तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा 17 वर्ष का है। कुंदन का दावा है कि उसके और निशा के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था, वह सिर्फ मजबूरी में साथ रह रहा था। उम्र में पांच साल बड़ी निशा से शादी के लिए वह लगातार मना करता रहा, जिस कारण पिछले कई दिनों से वह घर छोड़कर इधर-उधर छिपता फिर रहा था।

बीती रात निशा कुंदन के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों को पास के मंदिर ले जाकर शादी करवा दी।
इस दौरान कुंदन बार-बार कहता रहा कि वह निशा से प्रेम नहीं करता और शादी नहीं करना चाहता, लेकिन ग्रामीणों और समाज के दबाव में उसकी एक नहीं चली।
